दिल्ली में अभी प्रदूषण से राहत नहीं, हवा फिर ''बहुत खराब''...कई इलाकों में AQI 300 के पार

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की परत के साथ, बीते कुछ दिनों में मामूली सुधार के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक पायदान ऊपर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 331 रहा।

 

विभाग ने कहा कि बीती रात साढ़े आठ बजे वायु में सापेक्षिक आर्द्रता 79 फीसदी थी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन के समय आसमान साफ रहेगा।

 

दिल्ली सरकार ने बीते कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए सोमवार को निर्णय लिया था कि 9 नवंबर से प्राथमिक कक्षाओं को दुबारा शुरू किया जाएगा और 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को वापस ले लिया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली की वायु प्रदूषण स्थिति की समीक्षा की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News