बारिश के इंतजार में किसान, नहीं की सरसों और मटर की बुआई

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 12:42 PM (IST)

जम्मू: इन्द्रदेव ने लोगों को फिर से निराश कर दिया है।तीन महीने से बारिश नहीं हुई है। ऐस में किसानों ने बनी में सरसों और मटर की बुआई नहीं की है। किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। नवंबर महीना भी बीत गया है और बारिश नहीं होने से उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है क्योंकि फसल की बुआई का समय बीत गया है। बनी में अगले महीने से बर्फबारी का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में मटर और सरसों की फसल नहीं बोई जा सकती है।


लोगों ने सरकार से उन्हें आर्थिक मद्द देने की मांग की है। क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि अब बारिश नहीं होने के कारण फसल की बुआई की उम्मीद नहीं है। अगर अब भी बारिश हो जाती है तो कम से कम किसान गेहूं की बुआई कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News