शादी के बाद भी हाथ तक नहीं लगाने दिया..ससुराल के बाहर धरना दे रही नवविवाहिता पर अब पति ने लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता पत्नी शालिनी संगल ने आरोप लगाया है कि हनीमून से लौटने के बाद उसके पति और ससुरालवाले उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। शालिनी ने अपने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना देना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पति ने उसे मायके छोड़ने के बाद कभी उसे वापस लेने नहीं आया। जब शालिनी खुद ससुराल लौटी, तो घर का दरवाजा भी नहीं खोला गया। शालिनी ने अपने पति पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगाया है।

वहीं, पत्नी के आरोपों पर पति प्रणव सिंघल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रणव ने शालिनी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शालिनी से उनकी जान को खतरा है और शादी के बाद से शालिनी ने उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। प्रणव का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में कोशिश की, तो शालिनी उन्हें धमकी देती थी कि अगर उसने उसे छुआ, तो वह उसे जेल भिजवा देगी या मार डालेगी। प्रणव ने यह भी आरोप लगाया कि शालिनी ने कहा था कि उसने अपने पिता की मर्जी से शादी की थी और असल में वह उनसे शादी नहीं करना चाहती थी।

प्रणव ने यह भी कहा कि वह और उनका परिवार पिछले तीन दिनों से घर पर नहीं था, इस कारण शालिनी को घर में प्रवेश नहीं मिल सका। उन्होंने आरोप लगाया कि शालिनी अब धरने पर बैठी है और गलत आरोप लगा रही है, जबकि पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रणव के अनुसार, शालिनी के आरोप झूठे हैं और वह इस मामले में केवल भ्रम फैला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News