बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस, तो राज्य मंत्री केटीआर से की शिकायत...ओवैसी बोले- 'मदद करो'

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में एक अजीब मामला सामने आया है। मुहल्ले में पानी-बिजली की दिक्कत हो या साफ-सफाई की दिक्कत हो और इसकी शिकायत मंत्री से की जाए तो समझ आती है लेकिन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला हो तो राज्य सरकार के मंत्री तक इसकी शिकायत पहुंचे तो मामला अजीबोगरीब ही होता है। दरअसल एक शख्स को बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला, तो उसने राज्य सरकार के मंत्री के. तारका रामा राव यानी केटीआर को ट्वीट कर इसकी शिकायत कर दी।

PunjabKesari

यहां बता दें कि केटीआर राज्य के सीएम के बेटे हैं। वह आईटी और नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री भी हैं। केटीआर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मदद की गुहार लगाने वालों को जवाब जरूर देते हैं। शख्स ने जोमेटो से मंगवाए चिकन बिरयानी की तस्वीर केटीआर को टैग करते हुए लिखा कि चिकन बिरयानी के लिए 'अतिरिक्त मसाला और चिकन पीस' का ऑर्डर देने के बावजूद, उसे फूड डिलिवरी सर्विस की ओर यह नहीं दिया गया। 

PunjabKesari

केटीआर ने पूछा क्या चाहते हो
केटीआर ने भी शख्स के ट्वीट पर पूछा कि 'मुझे इस पर भाई क्यों टैग किया गया है। आप मुझसे क्या करने की उम्मीद करते हैं।' वहीं इस लेग पीस की चर्चा पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी खूब मजे लिए। ओवैसी ने ट्वीट किया कि केटीआर के कार्यालय को तुरंत जवाब देना चाहिए। यह कहना चाहिए कि मंत्री और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं का जवाब दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News