मुखर्जी की हालत में नहीं आया ​कोई सुधार, अभी भी गहरे कोमा में है देश के पूर्व राष्ट्रपति

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को भी कोई बदलाव नजर नहीं आया और वह गहरी कोमा अवस्था में वेंटिलेटर पर हैं। नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति की सेहत के संबंध में बुलेटिन जारी किया गया। 

 

बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में आज सुबह कोई परिवर्तन नजर नहीं आया। वह गहरी कोमा अवस्था में वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग स्थिर हैं। चौरासी साल के मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद दस अगस्त को नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

 

मुखर्जी के मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिये ऑपरेशन किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखे हुए हैं।  वह गहरे कोमा में हैं और उनके श्वास नली में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News