पीएम मोदी का NO VIP कल्चर, आम आदमी के बीच से गुजरा काफिला

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी के ​काफीले में एक बार फिर 'नो वीआईपी कल्चर' का नजारा देखने को मिला।
PunjabKesari

दिल्ली से निकलते समय मोदी का काफिला एक आम नागरिक की तरह रोड से निकल गया और किसी को पता भी नहीं चला। दिल्ली की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर पीएम के गुजरने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यह काफिला रेड लाइट पर भी रुका। एकाएक सड़कों पर काली गाड़ियों के काफिले को देख लोग हैरान भी थे। 

PunjabKesari
आमतौर पर जिस सड़क से पीएम अथवा विशिष्ट लोगों को गुजरना होता है, वहां ट्रैफिक रोका जाता है, सड़कें खाली कराई जाती हैं और सुरक्षा को लेकर खास तैयारियां भी की जाती हैं। लेकिन पीएम मोदी के काफिले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मोदी का काफिला ऐसे आम नागरिक की तरह गुजरा हो। इससे पहले भी कई बार मोदी का काफिला बिना किसी प्रोटोकॉल के निकल चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News