शरद यादव पर धावा बोलने की तैयारी में नीतीश, लिया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 03:08 PM (IST)

बिहारः जदयू में चल रही असली-नकली की तकरार विस्तार रुप धारण कर चुकी है। जिसके चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के दल को करारा जवाब देने का मन बनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। बता दें नीतीश की पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग जा कर शरद के दल द्वारा किए गए दावे पर सवाल खड़ा करेगा।

जदयू के ललन सिंह, आरपीसी सिंह, संजय झा और केसी त्यागी चुनाव आयोग के ए के जोटी, चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और सुनील अरोड़ा के सामने अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि शरद के दल ने 25 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने पार्टी और निशान पर अपना दावा किया था। इसके बाद नीतीश दल के नेता आरसीपी सिंह और पार्टी के महासचिव संजय झा ने बीते मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सामने शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग रखी, लेकिन चुनाव आयोग के फैसले से पहले इस मामले पर कुछ नही कहा जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News