सृजन घोटाले पर बोले नीतीश, कहा- ऐसा कोई टकसाल नहीं जो मुझे खरीद सके

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 11:14 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित सृजन घोटाले को लेकर उन पर उठ रहें सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि अभी तक ऐसा कोई टकसाल नहीं बना है जो मुझे खरीद सके। उन्होंने अपने इस बयान से विपक्ष को भी करारा जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने विधानमंडल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस मामले को उन्होंने स्वयं उठाया है और जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।

नीतीश कुमार ने कहा है कि व्यवस्था में कमी का फायदा धोखेबाज उठाकर घोटालों को अंजाम देते हैं। नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर राबड़ी देवी का नाम ना लेते हुए कहा कि 2003 से ही यह घोटाला चल रहा था। उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार द्वारा ऐसी अचूक व्यवस्था की जाएगी कि कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम नही दे पाएगा।

बता दें कि विधानसभा मानसून सत्र में सृजन घोटाले को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है। विपक्ष द्वारा इस मामले पर चर्चा करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर विस्तार रुप से चर्चा नही हो सकी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News