बिहार में बाढ़ का कहर, नीतीश ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 05:55 PM (IST)

पटना: नेपाल और बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा समेत राज्य की 7 प्रमुख नदियों के लाल निशान से ऊपर रहने से राज्य के 7 जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही सेना से मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही व्यापक वर्षा और पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल और पश्चिम चंपारण जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ एक बैठक की।

सेना भेजने का किया आग्रह
बैठक में उन्होंने प्रभावित जिलों में चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नीतीशने बैठक के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केन्द्रीय गृह सचिव से दूरभाष पर बात कर उन्हें प्रभावित जिलों की पूरी स्थिति के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया। प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाये जाने के लिये राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) की दस कंपनियों और वायु सेना का एक हैलिकॉप्टर भेजे जाने का आग्रह किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News