राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी विपक्ष को झटका देंगे नीतीश!

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 11:29 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति चुनाव वास्ते उम्मीदवार के चयन के लिए मंगलवार को होने वाली गैर-एनडीए दलों की मीटिंग से दूर रहेंगे। बता दें इससे पहले नीतीश राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आयोजित मीटिंग से भी दूर रहे थे। हाल ही में जेडीयू की ओर से कहा गया था कि उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी यूपीए के कैंडिडेट का साथ दे सकती है। मंगलवार को गैर-बीजेपी दलों ने उपराष्ट्रपति कैंडिडेट को लेकर मीटिंग का आयोजन किया है। उसी दिन जेडीयू ने अपने विधायकों और सांसदों की पटना में बैठक रखी है।

बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि नीतीश कुमार वापस बीजेपी के साथ जा सकते हैं, जिससे उन्होंने नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी के विरोध में पीछे हट गए थे। वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पटना स्थित आवास पर गत 7 जुलाई को सीबीआई छापेमारी पर राजद के साथ प्रदेश की महागठबंधन सरकार में शामिल जदयू द्वारा अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश की इन दिनों तबीयत खराब है। रविवार को वे चार दिनों के अपने राजगीर प्रवास के बाद पटना लौट आए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News