महागठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन को लेकर चली आ रही अटकलों को विराम देते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के सहयोग से चल रही उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे नीतीश ने कहा कि ये सबको देखना चाहिए कि गठबंधन कैसे चलता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन चलाना सामूहिक जिम्मेदारी होती है न कि किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष की। बिहार में महागठबंधन को लेकर राजद और जेडीयू में लगातार उठापठक और बयानबाजी का खेल चल रहा है।

तेजस्वी को हटाने को लेकर नीतीश पर दबाव
सीबाआई द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर की गई छापेमारी और तेजस्वी यादव का घोटाले में नाम आने के बाद से नीतीश ने इस मुद्दे पर तेजस्वी को अपना स्टैंड क्लियर करने को और आरोपों को लेकर जनता के बीच सफाई देने को कहा था। तेजस्वी और नीतीश की दूरी सरकारी कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिली थी। इस बीच भाजपा तेजस्वी को मंत्रिमंडल से हटाने को लेकर सीएम नीतीश पर दबाव बनाए हुए है। बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तो यहां तक ऑफर किया है कि अगर नीतीश के तेजस्वी को हटाने के फैसले से राज्य सरकार पर कोई मुश्किल आएगी तो बीजेपी नीतीश का समर्थन करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News