नीतीश सरकार ने ईबीसी को एसटी की मान्यता देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 11:05 PM (IST)

पटना: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य की कई अत्यधिक पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) जातियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को यहां यह जानकारी दी गई। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन ईबीसी जातियों को एसटी का दर्जा देने का अनुरोध किया गया है उनमें मल्लाह, नोनिया और निषाद समुदाय की सभी उपजातियां शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि निषाद समुदाय की उप जातियों में बिंद , केवट, वनपर, गोधी, सुरहिया, खुलवट, तीयर, चायीं और बेलदार शामिल हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक प्रस्ताव केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय को भेजा गया है।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News