नीतीश ने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के प्रयासों की सराहना की

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 09:24 PM (IST)

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हथौड़ी और छेनी से पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के अत्यंत कठिन कार्य को आज याद किया और गया जिलांतर्गत उनके पैतृक गांव के सौंदर्यीकरण का वादा किया। मांझी के पैतृक गांव में उनके नाम से एक महोत्सव के उद्घाटन और उनकी प्रतिमा के लोकार्पण के मौके पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बात कही। 

छेनी और हथौड़े की मदद से बनाया था 110 मीटर रास्ता
मांझी ने 22 साल में छेनी और हथौड़े के मदद से पहाड़ काट कर 110 मीटर लंबा रास्ता बना दिया था। इससे गया के अतरी और वजीरगंज ब्लॉक की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 15 किलोमीटर रह गई थी। वर्ष 2006 में दशरथ मांझी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह एक बार आए थे जब मैं ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’ के बाद मीडिया से बात कर रहा था।’’ मुख्यमंत्री ने कहा मैंने जब उन्हें देखा तो अपनी कुर्सी छोड़ दी और उनसे मीडिया कर्मियों से अपनी दुर्लभ उपलब्धि के बारे में अनुभव साझा करने का आग्रह किया।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News