नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर की बिल्डिंग दो दिन के लिए सील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की इमारत 48 घंटे के लिए सील कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है। नीति आयोग में परामर्शदाता आलोक कुमार ने बताया कि नीति आयोग की इमारत ‘नीति भवन’ में काम करने वाले एक निदेशक स्तर के अधिकारी का कोरोना वायरस परीक्षण सही पाया गया। उन्हें अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मंगलवार सुबह नौ बजे मिली। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया।

 

कुमार ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को स्वयं पृथक होकर रहने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। इसलिए अभी हमने इमारत को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। हाल में नागर विमानन मंत्रालय के मुख्यालय को भी सील किया था। वहां भी एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जो 15 अप्रैल को दफ्तर गया था। बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 190 बढ़कर तीन हज़ार को पार कर 3108 पर पहुंच गई। मृतकों की संख्या 54 है। दिल्ली देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News