''मेरी थाई पकड़ी, और...'' कैंपस में NIT प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 09:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के सिलचर में NIT के बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ बेहद शर्मनाक आरोप लगाए। छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा पर यौन उत्पीड़न काआरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और उसे कालेज से सस्पेंड कर दिया है।  

पीड़िता के मुताबिक, प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। उसने संस्थान के अधिकारियों को लिखित शिकायत में कहा कि प्रोफेसर ने उसे उसके कम ग्रेड पर बातचीत की लिए बुलाया फिर उसने मेरे हाथ को पकड़ना शुरू किया और उंगलियाँ छूने लगा..फिर उसने धीरे-धीरे मेरी जांघों को पकड़ लिया और उसने मेरे सामने अपने कंप्यूटर पर अश्लील गाने लगाए।  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलग-अलग प्रावधानों के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  नोटिस में रजिस्ट्रार आशिम रॉय ने कहा कि जिस चैंबर में कथित घटना घटी उसे सील" कर दिया गया है। पीड़िता को सभी जरूरी हेल्प दी जा रही है, ताकि वह आगे यहां  सुरक्षित और सहज महसूस करे। फिलहाल मामले को जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News