Nirmala Sitharaman ने संसद में आंकड़ों के साथ दिए Rahul Gandhi के जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:10 PM (IST)
नैशनल डैस्क : संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान पिछले दो दिन में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने आज वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman खुद मैदान में उत्तरी। निर्मला ने संसद में आंकड़ों के साथ विपक्ष के नेता Rahul Gandhi को एक एक कर के जवाब दिए। वित्त मंत्री ने संसद में समझाया कि किस तरीके से सरकार के विभिन्न विभागों में बजट का एलोकेशन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुआ है। निर्मला ने इस साल के बजट के आबंटन की तुलना साल 2013-2014 के आबंटन के आंकड़ों से भी की और सदन को बताया कि कैसे पिछले दस वर्ष में कृषि, स्वस्थ, डिफेन्स और अन्य क्षेत्रों में बजट का आबंटन में वृद्धि हुई है।
क्या कहा था राहुल गाँधी ने?
Rahul Gandhi ने कहा था कि दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं था। बजट को राहुल गांधी ने हलवा बताते हुए कहा कि 20 लोगों ने बजट तैयार किया, जिनमें माइनॉरिटी और पिछड़ा वर्ग के सिर्फ दो ही लोग थे। राहुल गांधी ने कहा, 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है। मतलब बजट का जो हलवा है उसे बांटने का काम 20 लोगों ने किया है। अब स्पीकर, सर उन 20 लोगों में से 90 पर्सेंट लोगों में से सिर्फ दो हैं। एक माइनॉरिटी, एक ओबीसी और इस फोटो में एक भी नहीं है। 'फोटो में आपने पीछे कर दिया. फोटो में तो आने ही नहीं दिया।'