निर्भया केस: दिल्ली HC ने खारिज की केंद्र सरकार की अर्जी, अलग-अलग नहीं होगी दोषियों को फांसी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में 4 दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि चारों दोषियों ने बचने के लिए अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं इसलिए उनकों अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकतीं। साथ ही कोर्ट ने दोषियों को आदेश दिया कि 7 दिन के अंदक सभी कानूनी विकल्प पूरे करें।

PunjabKesari

बता दें कि न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने शनिवार और रविवार को विशेष सुनवाई के बाद 2 फरवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। केंद्र और दिल्ली सरकार ने निचली अदालत के 31 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके जरिए मामले में 4 दोषियों की फांसी पर ‘अगले आदेश तक’ रोक लगा दी गई थी।

PunjabKesari

उधर निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को वकील जितेंद्र झा के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट से केंद्र की याचिका पर जल्द निर्णय का अनुरोध किया जिसमें दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News