निर्भया मामला:दोषी पवन ने SC में दाखिल की क्यूरेटिव याचिका, फांसी को उम्रकैद में बदलने की मांग

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर कर मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का अनुरोध किया है। पवन कुमार गुप्ता को भी तीन अन्य मुजरिमों के साथ 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया है। पवन कुमार गुप्ता के वकील ए पी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका में कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था।

 

दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में छह व्यक्तियों ने चलती बस में निर्भया के साथ गैंगरेप किया था और बाद में बुरी तरह जख्मी हालत में उसे सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया की 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में  मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज अपराध के छह आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी जबकि छठा आरोपी किशोर था जिसे तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था। 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन अभी तक उनको फांसी पर नहीं लटकाया जा सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News