निर्भया मामला: दोषी मुकेश का अपने वकील पर आरोप, जबरन दायर करवाई क्यूरेटिव पिटिशन

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: देश को दहला देने वाले निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले के गुनाहगार मुकेश के भाई सुरेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई। सुरेश की ओर से वकील एम. एल. शर्मा ने याचिका दायर की। शर्मा का आरोप है कि इस मुकद्दमे में मुकेश के लिए कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील वृंदा ग्रोवर ने उस पर दबाव डाल कर क्यूरेटिव याचिका दाखिल करवाई।

 

एम. एल. शर्मा के मुताबिक क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने की समयसीमा तीन साल थी, जिसकी जानकारी मुकेश को नहीं दी गई। इसलिए मुकेश को नए सिरे से क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका दाखिल करने का मौका दिया जाए। इस याचिका पर 9 मार्च को सुनवाई हो सकती है। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के गुनहगारों के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News