सूरत:  नीरव मोदी की कंपनियों के कर्मचारियों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 12:55 AM (IST)

सूरत: हीरा कारोबारी नीरव मोदी की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में स्थित कंपनियों के कर्मचारियों ने अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर वीरवार को प्रदर्शन किया।

उन्होंने दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी और सीबीआई ने कंपनियों के बैंक खातों को सील कर दिया है जिसके चलते वे कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर पा रहीं हैं।

एक कर्मचारी दीपक इंगले ने बताया, ‘सेज में नीरव मोदी की दो कंपनियों के करीब 700 कर्मचारियों की नौकरी चली गई। प्रबंधन ने इकाईयां बंद कर दी और हमें दूसरी जगह नौकरी तलाशने को कहा। हमें हमारे वेतन के भुगतान के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News