सरकार देगी निपाह वायरस से लड़ते हुए जान गंवाने वाली नर्स के पति को सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:47 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: मरीजों का उपचार करते हुए निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद कल जान गंवाने वाली नर्स लिनी पुतुसेरी के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए फैसला किया है कि उनके पति को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा उनके दोनों बच्चों को दस - दस लाख रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि लिनी के पति सजीश को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से उनके दो और पांच वर्ष के बच्चों को दस-दस लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

बैंक खातों में जमा किए जाएंगे बच्चों के पैसे
लिनी के बच्चों के लिए जो राशि मंजूर की गई है उसमें से पांच-पांच लाख रुपए उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे और बाकी के पांच - पांच लाख रुपए इस तरह से जमा किए जाएंगे कि अभिभावक उससे प्राप्त होने वाले ब्याज का इस्तेमाल बच्चों की जरूरत के लिए कर सकेंगे। सरकार ने निपाह वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले अन्य नौ लोगों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपए देने का फैसला किया है। पेराम्ब्रा तालुका अस्पताल में काम करने वाली नर्स लिनी को यह संक्रमण शुरुआत के दिनों में अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों से हो गया था। बहरीन में काम करने वाले सजीश लिनी की बीमारी के बारे में सुनने के बाद उनकी मौत के दो दिन पहले पेराम्ब्रा आ गए थे। इस वायरस के कारण कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में दस लोगों की मौत हो चुकी है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News