केरल में निपाह वायरस से महिला की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 04:36 PM (IST)

कोझीकोड: केरल में आज उस 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसे निपाह विषाणु से पीड़ित होने के लक्षण के बाद अस्पताल में निगरानी में रखा गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के . के . शैलजा ने संवाददाताओं को बताया कि उसके नमूनों की जांच के परिणाम नकारात्मक पाए गए थे। उन्होंने बताया कि महिला की मौत के कारण का पता लगाया जाएगा। निपाह से मरने वालों की सख्यां अब 16 हो चुकी है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला एक मरीज को लेकर कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल गई थी। वहां निपाह से प्रभावित एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था। इसके बाद महिला बीमार हो गई। उसमें निपाह विषाणु के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद उसे परियारम मेडिकल कॉलेज से कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 1,949 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो निपाह प्रभावित लोगों के संपर्क में आए थे। 
PunjabKesari
महिला का नाम भी उस सूची में शामिल था और पूर्व में भी उसके नमूनों की जांच की गई थी। उस दौरान भी निपाह की जांच का निष्कर्ष नकारात्मक रहा था। शैलजा ने आज सुबह एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दो मरीजों के नमूनों की जांच के निष्कर्ष पॉजिटीव पाए गए थे। उनका इलाज कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 
PunjabKesari
कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में अब तक इस नए विषाणु के कारण 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने अगले आदेश तक के लिए दोनों जिलों में इस महीने होने वाली बैठकों को स्थगित कर दिया है। लोक सेवा आयोग ने अपनी सभी लिखित और ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। नए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।      
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News