अनंतनाग, बारामूला में एनआईए की विशेष अदालतों को मामलों की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:02 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अनंतनाग तथा बारामूला में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालतों को मामलों की सुनवाई में तेजी लाने और उन्हें प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
उच्च न्यायालय ने एनआईए मामलों की सुनवाई में तेजी लाने के लिए कई मामले एनआईए अदालतों से अन्य अदालतों को स्थानांतरित कर दिए। स्थानांतरित किए गए मामलों में सभी दीवानी मामले शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल संजीव गुप्ता द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि एनआईए अदालतों के दबाव को कम करने के लिए मुख्य न्यायाधीश ने एनआईए विशेष न्यायालय, अनंतनाग में लंबित दीवानी मामलों, सत्र अदालत में सुनवाई वाले मामलों (बलात्कार मामलों को छोड़कर) और मादक पदार्थों से जुड़े मामलों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, अनंतनाग को स्थानांतरित कर दिया है।
आदेश के अनुसार इसी प्रकार, एनआईए विशेष न्यायालय, बारामूला में लंबित कई मामले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, बारामूला को स्थानांतरित कर दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

मां लक्ष्मी की कृपा से चमकेगी किस्मत, शुक्रवार को कर लें ये अचूक उपाय

रविवार को हो सकती है भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, राजस्थान, MP की विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों पर होगा मंथन

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन