NIA का दावा अलगाववादी नेता गिलानी और उनके परिवार के पास अकूत संपत्ति

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:55 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जांच कर रही एन.आई.ए. को बड़े अलगाववादी नेताओं की हिंसा फैलाने में अहम भूमिका के सबूत मिले हैं। एन.आई.ए. ने कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा जारी प्रोटैस्ट कैलेंडर बरामद किया।

इस कैलेंडर पर गिलानी के साइन भी हैं। इसकी बरामदगी से एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की मदद से कश्मीर में अशांति और हिंसा फैलाने में अलगाववादियों की भूमिका उजागर हुई है। एन.आई.ए. ने दावा किया है कि सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार के पास अकूत संपत्ति है। गिलानी पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य थे, लेकिन बाद में उन्होंने तहरीक-ए-हुर्रियत के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की। 

गिलानी की संपत्ति
-गिलानी का सोपोर के डोरो इलाके में दोमंजिला मकान, जो 9000 वर्गफुट में फैला है। 
-श्रीनगर में 5000 वर्गफुट का घर और दफ्तर, जिसमें गिलानी की पत्नी का भी नाम शामिल है।
-बुलबुलबाग श्रीनगर में दोमंजिला मकान। इस संबंधी गिलानी ने कहा कि यह संपत्ति जमात-ए-इस्लामिया की है। 
-श्रीनगर में यूनीक पब्लिक स्कूल। 
-दिल्ली में 2 कमरे का एक फ्लैट। 
-बाग-ए-महताब में दो मंजिला मकान।
-बेमिना में तीन मंजिला कोठी।
-पट्टन में 100 से 150 कनाल जमीन।
-रहमत आबाद में दोमंजिला मकान।
-हैदरपोरा दफ्तर में 4 गाडिय़ां।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News