NIA नेे अलकायदा से जुड़े 9 आतंकी किए गिरफ्तार, देश में बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है। एनआईए ने मुर्शिदाबाद व केरल के एर्नाकुलम से 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान समर्थित आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े ये लोग देश को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे जिसे नाकाम कर दिया गया। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की थी। इस दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 व बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 लोगों को पकड़ा गया। एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के सदस्यों के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था जिसके बाद ये छापेमारी की गई।

PunjabKesari

आतंकियों के कब्जे से डिडिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागज समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक, इन लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News