दिल्ली में प्रदूषण के बीच भारत-श्रीलंका का मैच कराने पर NGT ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 03:22 PM (IST)

नई दल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने शहर में वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर एक व्यापक कार्रवाई योजना दाखिल नहीं करने को लेकर आज दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। साथ ही, खराब वायु गुणवत्ता होने के बावजूद भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच कराने को लेकर अधिकारियों की भी आलोचना की।

भारत-श्रीलंका का मैच करवाने पर आलोचना
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच कराने को लेकर भी एनजीटी ने अधिकारियों की आलोचना की। इसमें धुंध की वजह से खलल पड़ी है। श्रीलंकाई टीम ने वायु की खराब गुणवत्ता की शिकायत की। इसके चलते भारत को पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पीठ ने कहा कि हर अखबार की हेडलाइन में था कि इस हफ्ते वायु प्रदूषण का स्तर अधिक होने जा रहा। फिर भी आपने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि खिलाड़ी भी मास्क पहन कर खेल रहे हैं। यदि वायु गुणवत्ता खराब थी तो आपको मैच नहीं कराना चाहिए था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News