आजम खान की यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी, 100-150 साल पहले चोरी हुई दुर्लभ किताबें बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 05:09 PM (IST)

रामपुर: आजम खान की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापा मारा। जहां से उन्हे कईं ऐसी दुर्लभ किताबें मिली जो करीब १००-१५० साल पहले चोरी हुईं थी। ये प्राचीन किताबें रामपुर स्थित आलिया मदरसे से १७७४ में चोरी हुई थीं, जिनमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी शामिल थी। ये किताबें छापेमारी में जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद हुई हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने यहां से ४ लोगों को हिरासत में लिया है।

जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर से सपा सांसद आजम खान की यूनिवर्सिटी है। जिसकी सेंट्रल लाइब्रेरी में पुलिस ने ये छापा मारा। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार मौजूद रहे। वहीं यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी छापमारी के वक्त कैंपस में ही मौजूद थे। वहीं किसी भी तरह की स्थिति के निपटने के लिए पुलिस में मुख्य गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News