Hyundai Exter को टक्कर देने आ गई नई Tata Punch CNG, बस इतनी है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 01:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Tata Punch CNG के लिए इंतज़ार खत्म हो गया है। कंपनी ने पंच सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होकर 9.68 लाख रुपये तक जाती है। सीएनजी 3 वेरिएंट्स- प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में अवेलेबल होगी। यह कंपनी की सीएनजी लाइन-अप में चौथा मॉडल है।

Tata Punch CNG pre-bookings begin at select dealerships ahead of launch |  HT Auto

इंजन-

पंच सीएनजी में पेट्रोल मॉडल के समान 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन दिया है।  यह इंजन पेट्रोल के साथ 86hp और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है और CNG के साथ यह 73.4hp और 103Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

Tata Punch, Altroz CNG showcased at Auto Expo 2023: price, design, engine,  features | Autocar Indiaडिज़ाइन और फीचर्स-

टाटा पंच सीएनजी के टेलगेट पर 'आई-सीएनजी' बैज दिया है। इसके अलावा इसके डिजाइन मे कोई चेंज नही है। इसके इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किए गए। बात फीचर्स की करें तो इसका टॉप-स्पेक एक्म्प्लिश्ड ट्रिम - 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

Tata Punch CNG reaches dealerships; launching soon - CarWaleराइवल्स-

टाटा पंच सीएनी का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर से है।  

<>

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News