सावलिया सेठ मंदिर में बना दान का नया रिकॉर्ड, 35 करोड़ रुपये और भारी मात्रा में सोना-चांदी दान
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित कृष्णा धाम सावलिया सेठ मंदिर में छठे दिन चढ़ावे की गिनती की गई, जिसमें भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि पाई गई। रुपयों के अलावा श्रद्धालुओं ने ढाई किलो से अधिक सोना और करीब 188 किलो चांदी भी दान दिया है। कहा जा रहा है कि यह मंदिर में अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा दर्ज किया गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले 6 दिनों से इस चढ़ावे की गिनती की जा रही है और अब तक इसमें से 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये निकले हैं। साथ ही ढाई किलो से अधिक सोना और तकरीबन 188 किलो चांदी भी मिली है। दूसरी ओर ऑनलाइन मोड और भेंट कक्ष से 30 लाख 27 हजार 427 रुपये दान में मिले हैं। इस भंडार से 2 किलो 290 ग्राम सोना और भेंट कक्ष से 280 ग्राम पांच सौ मिलीग्राम सोना और 58 किलो 900 ग्राम चांदी और भेंट में 129 किलो चांदी मिली है। कहा जाता है कि सावलिया सेट के मंदिर में जितना चढ़ावा चढ़ाएंगे, उतना ही भगवान सावलिया सेठ दान में देंगे।