लॉन्च हुआ हुंडई वर्ना का SX+ ट्रिम, जानिए कितनी है कीमत

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  हुंडई ने वर्ना के नए SX+ वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसके मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 13.79 लाख रुपये और IVT के लिए 15.04 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है।  कंपनी ने अपने चुनिंदा वेरिएंट्स में नया वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर शामिल किया है, जिसकी मदद से अब यूज़र्स को वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का अनुभव मिलेगा। इस एडॉप्टर की कीमत ₹4,500 रखी गई है और यह केवल कुछ खास वेरिएंट्स के लिए ही उपलब्ध है।

किन वेरिएंट्स में मिलेगा नया एडॉप्टर?

यह एडॉप्टर Verna SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स में पहले से ही 10.25-इंच टचस्क्रीन मौजूद है। वहीं, वर्ना के बेस वेरिएंट E में टचस्क्रीन बिल्कुल नहीं है और S, SX, SX+, और S(O) Turbo वेरिएंट्स में 8-इंच यूनिट पहले से वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है।

PunjabKesari

इन मॉडलों में मिलेगा ये एडॉप्टर-

हुंडई वर्ना के अलावा, कंपनी ने Grand i10 Nios, Exter, Aura, Venue (N Line भी शामिल) और Alcazar के साथ भी यह वायरलेस एडॉप्टर देने की घोषणा की है।

वर्ना SX+ वेरिएंट के खास फीचर्स

LED हेडलाइट्स

फ्रंट पार्किंग सेंसर

16-इंच एलॉय व्हील्स

रियर स्पॉइलर

6 एयरबैग (सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड)

EBD के साथ ABS, ESC, TPMS और रियर पार्किंग कैमरा

 SX+ वेरिएंट में टॉप वेरिएंट SX(O) की तरह बोस साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, या लेदरेट अपहोल्स्ट्री नहीं मिलती है।

इंजन और माइलेज

इंजन: 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

गियरबॉक्स ऑप्शन: 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड IVT

पावर आउटपुट: 115hp और 143.8Nm टॉर्क

ARAI माइलेज:

IVT: 19.6 किमी/लीटर

मैनुअल: 18.6 किमी/लीटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News