लद्दाख को 5 नए जिले मिले: ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 12:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज घोषणा की कि केंद्रीय लद्दाख मंत्रालय में पांच नए जिले बनाए गए हैं। नए जिले ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं।
शाह ने कहा, "मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।" "नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे।"