त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजनाथ सिंह और अमित शाह से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 09:39 PM (IST)

नई दिल्लीः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की 15 मई को शपथ लेने के बाद साहा का राष्ट्रीय राजधानी का यह पहला दौरा है। साहा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। 

साहा ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से राष्ट्रपति भवन में आज मुलाकात का अवसर प्राप्त कर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी यात्रा के लिए मैंने उनसे आशीर्वाद मांगा।'' 

राष्ट्रपति भवन ने भी ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा ने अपनी पत्नी स्वप्ना साहा के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।'' प्रधानमंत्री कार्यालय ने साहा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।'' 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक के दौरान साहा के सफल कार्यकाल की कामना की। रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से आज नयी दिल्ली में मुलाकात की। मुझे भरोसा है कि वह राज्य को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर ले जाएंगे। मैंने उनके आगामी कार्यकाल की सफलता की कामना की।'' साहा ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उनसे त्रिपुरा के चहुंमुखी विकास के लिए अनवरत मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया। 

साहा ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर हर्षित हूं। मैंने उनसे अनवरत मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के नाते राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए मैं स्वयं को समर्पित कर सकूं।'' 

उल्लेखनीय है कि साहा ने बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद 15 मई को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वित्तमंत्री सीतारमण से मुलाकात के बाद साहा ने कहा कि राज्य से संबंधित मुद्दों पर लाभदायक चर्चा हुई। उन्होंने वित्तमंत्री के समक्ष 1200 करोड़ रुपए के अवसंरचना विकास परियोजना के वित्तपोषण, आदिवासी ब्लॉक में आर्थिक विकास और सेवाओं को मजबूत करने की विश्व बैंक की परियोजना और त्रिपुरा ‘ईएलईएमईएनटी' परियोजना को प्राथमिक मंजूरी देने का मुद्दा उठाया। साहा ने एशियाई विकास बैंक के साथ परियोजनाओं को तेजी से लागू करने में वित्त मंत्रालय से सहायता मांगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News