कलकत्ता हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बोले, मुश्किल दौर में है न्यायपालिका

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 05:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने वाले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्या ने मंगलवार को कहा, न्यायाधीशों की कमी के चलते न्यायपालिका एक मुश्किल दौर से गुजर रही है।

पश्चिम बंगाल के राज्पाल के एन त्रिपाठी द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद जस्टिस भट्टाचार्या ने कहा कि वर्तमान समय में हम न्यायाधीशों के स्वीकृत संख्या से आदे से भी कम न्यायाधीशों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया, जिससे कि लंबित मामलों को तेजी से निपटारा किया जा सके।

कलकत्ता हाइकोर्ट में 72 पद स्वीकृत हैं लेकिन अभी केवल 33 न्यायाधीश हैं चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की न्युक्ति के बाद इनकी संख्या में कुछ इजाफा होगा। चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं वंचितों को न्याय मुहैया कराने के लिए पूरी कोशिश करूंगा और मामलों का तेजी से निस्तारण करने की व्यवस्था करूंगा।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने कैबिनेट के कुछ साथियों के साथ मौजूद थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News