1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंकों के नियम, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क. 1 अप्रैल से बैंकों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ सकता है। इस बदलाव में एटीएम से पैसे निकालने, न्यूनतम बैलेंस नियमों, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों और क्रेडिट कार्ड सुविधाओं से जुड़ी जानकारी शामिल है। इन नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप अनजाने में कोई आर्थिक नुकसान न उठाएं।
न्यूनतम बैलेंस नियमों में बदलाव
बैंकों द्वारा खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस निर्धारित किया जाता है और यदि ग्राहक उस राशि से कम बैलेंस रखते हैं, तो उन पर जुर्माना वसूला जाता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक सहित कई बड़े बैंकों ने इस नियम में बदलाव किया है। 1 अप्रैल से यह बदलाव लागू होंगे, जिनमें अब ग्राहकों को शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता होगी। अगर निर्धारित बैलेंस नहीं रखा गया, तो बैंक जुर्माना वसूल करेगा। जुर्माने की राशि बैंक और खाता प्रकार के आधार पर अलग-अलग होगी।
एटीएम से पैसा निकालने के नियम
1 अप्रैल से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव होगा। अब दूसरे बैंक के एटीएम से आप केवल तीन बार बिना किसी शुल्क के पैसे निकाल पाएंगे। इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 20 से 25 रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा। पहले कुछ बैंकों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 3 रह जाएगी, जिसके बाद ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ेगा।
बचत खाते और FD पर ब्याज दरों में बदलाव
1 अप्रैल से बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में भी बदलाव होंगे। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कई बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट और FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। अब ब्याज दरें जमा राशि के आधार पर तय की जाएंगी। इससे उन ग्राहकों को लाभ होगा जिनके खाते में बड़ी रकम जमा रहती है।
क्रेडिट कार्ड सुविधाओं में कमी
जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें 1 अप्रैल से कुछ कम सुविधाएं मिल सकती हैं। एसबीआई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं में कटौती का ऐलान किया है। इनमें मुफ्त टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट और माइलस्टोन रिवॉर्ड जैसी सुविधाएं अब बंद हो जाएंगी। इसके अलावा एक्सिस बैंक भी 18 अप्रैल से अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर इसी तरह के बदलाव लागू करेगा।
पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS)
बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए 1 अप्रैल से पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू किया जाएगा। इसके तहत 5000 रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को चेक नंबर, तारीख, लाभार्थी का नाम और राशि को वेरीफाई करना होगा। इसके अलावा बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नई ऑनलाइन सेवाएं और AI-पावर्ड चैटबॉट्स भी लॉन्च करेंगे।