CG News: पत्रकारों के सवाल पर भड़क उठे नेताजी, बोले-आप कांग्रेसी हैं क्या

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 05:18 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी अनिल जैन मीडिया के सवालों पर भड़क उठे। गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान जैन से हार को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार के बाद भी वे पद पर क्यों बने हुए हैं, पत्रकार का यह सवाल सुनते ही अनिल जैन भड़क उठे और कहने लगे की आप कांग्रेसी हैं।

PunjabKesari

बीजेपी नेता अनिल ने रायपुर में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान वार्ता के बीच पत्रकारों ने जब पार्टी की करारी हार को लेकर उनसे सवाल किया तो जैन ने कहा कि, 'पत्रकार उनसे काउंटर सवाल न करें।' इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई और पत्रकारों ने बीजेपी नेता के इस बयान से प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया और वहां से चले गए। यह प्रेस वार्ता बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हो रही थी। 

PunjabKesari

प्रेस वार्ता कुछ ही देर तक चली थी, इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए अनिल जैन ने कहा कि 'बीजेपी एंटी इंकम्बेसी की वजह से हारी। 15 सालों से जो सरकार रही, इसलिए एंटिइनकम्बेसी हुई। इसको हम भांप नहीं पाए।' इसके बाद जैन ने कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News