1 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, PM मोदी से कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि देउबा के पिछले साल जुलाई में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले वे जनवरी में भारत आने वाले थे। वे यहां गुजरात में होने वाली एक समिट में भाग लेने वाले थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था।

 

देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर पहली बार आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन के दौरान मिल चुके हैं। देउबा की भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होने के साथ ही दोनों देशों के बीच रेल संचालन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News