नेपाल में भारतीय यात्रियों को ले जा रही बस के नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई और 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 यात्री घायल हुए। बस शुक्रवार को नेपाल के तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक यूपी एफटी 7623 नदी में गिर गई और नदी किनारे पड़ी हुई है। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी तभी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गई।

 बचाव और राहत कार्य जारी है, और स्थानीय प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। मृतकों के परिवारों को सांत्वना और सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं। DSP दीपकुमार राया ने बताया कि बस का नंबर UP FT 7623 है। बस नेपाल के पोखरा शहर से राजधानी काठमांडू जा रही थी कि अचानक नहर में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। राहगीरों ने बस को नदी में गिरे देखा और पुलिस को सूचना दी। हादसा बस के अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से गुजरते समय हुआ है। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News