Rajasthan: कोटा में NEET अभ्यर्थी फांसी के फंदे पर लटका मिला, सुसाइड का यह 7वां केस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोंचिग हब कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। सवाई माधोपुर जिले के एक 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने मंगलवार तड़के अपने पीजी कमरे में फांसी लगा ली। युवक अंकुश मीना अपने पीछे कोई संदेश नहीं छोड़ गया। हालांकि, पुलिस का अनुमान है कि उसने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।

नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था छात्र
पुलिस के अनुसार अंकुश डेढ़ साल से कोटा में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था और प्रताप नगर में एक पीजी रूम में रह रहा था। दादाबाड़ी पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मीन लाल यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह उसे उसी पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने पंखे से लटका हुआ पाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है तथा बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम प्रताप नगर स्थित पीजी पहुंची।

क्या बोले अंकुश के चाचा? 
अंकुश के एक चाचा ने शवगृह के बाहर संवाददाताओं को बताया कि अंकुश ने अपने संस्थान में नियमित परीक्षा में लगभग 480 अंक प्राप्त किए हैं और पढ़ाई को लेकर उसमें तनाव का कोई लक्षण नहीं दिखा।  उन्होंने बताया कि उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अपने पिता को भी फोन किया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या उन्हें कोई परेशानी है।

सुसाइड का यह 7वां केस 
कोचिंग हब के रूप में मशहूर इस शहर में इस साल यह 7वें छात्र आत्महत्या है। अकेले जनवरी में 6 कोचिंग छात्रों - पांच जेईई, एक एनईईटी - ने आत्महत्या कर ली। 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News