Neeraj Chopra आज पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक qualification में हिस्सा लेंगे, जानिए भारतीय एथलीटों की दिनभर की प्रतियोगिताएं
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 09:26 AM (IST)
नेशनल डेस्क: आज (6 अगस्त) भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टोक्यो ओलंपिक की तरह ही इस बार भी देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। नीरज के साथ उनके साथी एथलीट किशोर कुमार जेना भी क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेंगे। इसके अलावा, पहलवान विनेश फोगाट आज पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरेंगी, और भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के खिलाफ होगा।
फाइनल के लिए भाला कितनी दूर फेंकना होगा
नीरज चोपड़ा को फाइनल में जगह बनाने के लिए भाला 84 मीटर दूर फेंकना होगा या फिर वह टॉप-12 में रहना होगा।
Day 1⃣0⃣ schedule of #ParisOlympics2024 is OUT✔️
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2024
The OGs of Indian Sports, Neeraj Chopra👑, Vinesh Phogat🤼♀ and the Indian #Hockey🏑team are all set to be in action tomorrow at #Paris2024.
Check out the full schedule to find out other notable matches slated for Day 1⃣0⃣.… pic.twitter.com/13mlbVRJcM
आज का शेड्यूल
- 1:30 बजे दोपहर: टेबल टेनिस में पुरुष टीम (हरमीत देसाई, मानव विकास ठक्कर, शरत कमल) राउंड ऑफ 16 में खेलेंगे।
- 1:50 बजे दोपहर: एथलेटिक्स में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन के ग्रुप ए में किशोर कुमार जेना भाग लेंगे।
- 2:30 बजे दोपहर: कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किलो वर्ग में निशा दाहिया का रेपेचेज मुकाबला होगा (यदि वह फाइनलिस्ट से हार जाती हैं)।
- 2:50 बजे दोपहर: एथलेटिक्स में महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज राउंड में किरण पहल भाग लेंगी।
- 3:00 बजे दोपहर: कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में विनेश फोगाट का राउंड ऑफ 16 मुकाबला होगा।
- 3:20 बजे दोपहर: एथलेटिक्स में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन के ग्रुप बी में नीरज चोपड़ा खेलेंगे।
- 4:20 बजे शाम: यदि विनेश फोगाट क्वालीफाई करती हैं, तो वे महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। यदि वे जीत जाती हैं, तो सेमीफाइनल शाम 10:25 बजे से होगा।
- 6:13 बजे शाम: नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी आईएलसीए6 वर्ग में मेडल रेस में हिस्सा लेंगी (यदि क्वालीफाई करती हैं)।
- 7:13 बजे शाम: पुरुषों की डिंगी आईएलसीए7 वर्ग में विष्णु सरवनन मेडल रेस में भाग लेंगे (यदि क्वालीफाई करते हैं)।
- 10:30 बजे रात: भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी।