अमेरिका से निर्वासित 299 लोग पनामा के होटल में कैद, खिड़कियों पर लिखा-‘‘ मदद करें" !

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 11:10 AM (IST)

International Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा निर्वासित किए गए विभिन्न देशों के लगभग 300 लोगों को पनामा ने एक होटल में हिरासत में रखा है तथा अंतरराष्ट्रीय प्राधिकारियों द्वारा उनकी स्वदेश वापसी की व्यवस्था किए जाने तक उन्हें वहां से जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि 40 प्रतिशत से ज्यादा प्रवासी अपने वतन स्वेच्छा से लौटना नहीं चाहते और होटल के कमरों की खिड़कियों पर इन प्रवासियों ने ‘‘मदद करें'' और ‘‘हम अपने देश में सुरक्षित नहीं हैं'' जैसे संदेश लिख रखे हैं। ये प्रवासी ईरान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन सहित अन्य देशों से हैं।


 ये भी पढ़ेंः-सर्वे में खुलासाः भारत के 50% लोग शेख हसीना के रहने से नाराज, कहा- चली जाएं वापस, बांग्लादेशी हिंदुओं पर भी दी राय

 

अमेरिका को इनमें से कुछ देशों में सीधे निर्वासित करने में कठिनाई होती है, इसलिए पनामा को एक पड़ाव के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पनामा के सुरक्षा मंत्री फ्रैंक अब्रेगो ने मंगलवार को कहा कि पनामा और अमेरिका के बीच प्रवास समझौते के तहत प्रवासियों को चिकित्सकीय देखभाल और भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

 

 ये भी पढ़ेंः-रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़: सऊदी में हाई-प्रोफाइल बैठक बाद रूस का ऐलान- पुतिन बातचीत को तैयार लेकिन..

पनामा सरकार अब निर्वासितों के लिए एक ‘‘सेतु'' के रूप में सेवा करने के लिए सहमत हो गई है, जबकि अमेरिका इस अभियान का सारा खर्च वहन करेगा। इस समझौते की घोषणा इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की यात्रा के बाद की गई थी। पनामा नहर पर नियंत्रण वापस लेने की ट्रंप की धमकियों के कारण राजनीतिक दबाव का सामना कर रहे पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने पिछले बृहस्पतिवार को निर्वासितों की पहली उड़ान के आगमन की घोषणा की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News