बक्सर के निकट रेल पटरी पर बम विस्फोट

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 05:16 PM (IST)

बक्सर : बिहार में बक्सर जिले के नदौन रेलवे हाल्ट के निकट रेल पटरी पर देशी बम के विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि 3134 डाउन वाराणासी - सियालदह एक्सप्रेस जैसे ही नदौन हाल्ट से गुजरने वाली थी तभी रेल पटरी पर तेज धमाका हुआ।

जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। तत्काल दानापुर - मुगलसराय रेल खंड के अप और डाउन मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। सूत्रों ने बताया कि कम क्षमता वाले बम के विस्फोट से रेल पटरी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी मौके पर पहुच कर छानबीन करने में लगे हुए हैं।

इस बीच पुलिस अधीक्षक (रेल) जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना से यह पता चला है कि कुछ शरारती तत्वों ने रेल पटरी पर पटाखा बम रख दिया था। उन्होंने कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ वह स्वयं छानबीन करने में लगे हुए हैं। छानबीन के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News