अचानक बिगड़ी NCP सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत, डॉक्टरों ने दी यह सलाह

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 08:39 AM (IST)

पुणेः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की शनिवार शाम अपने गृहनगर बारामती में एक बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित न्यास विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे कि तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की। पवार (82) दिवाली के त्योहार के कारण बारामती में हैं। सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुणे जिला स्थित पुरंदर की उनकी यात्रा भी रद्द हो गई है। फिलहाल शरद पवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और वह बारामती में अपने घर पर ही आराम कर रहे हैं। 

दिलीप पाटिल ने की थी शरद से मुलाकात
एनसीपी में बगावत के बाद दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार से मुलाकात की थी। शरद पवार की एनसीपी में टूट के बाद उनके भतीजे अजित पवार समूह के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार के मोदी बाग कार्यालय में एक बैठक के दौरान मुलाकात की थी। अंकुश काकड़े ने इन सभी मुलाकातों के बारे में बताया। 

अंकुश काकड़े ने बताया, "बैठक पूर्व नियोजित थी और राजनीतिक नहीं थी। इस बैठक का कार्यक्रम 15 दिन पहले ही तय हुआ था। अजीत पवार को डॉक्टर ने बाहर न जाने की सलाह दी है, इसलिए वह कहीं नहीं जा सकते। लेकिन वह दिवाली पाड़वा पर आएंगे।

दिवाली के मौके पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में शरद पवार के भाई प्रतापराव पवार के आवास पर मुलाकात की है। इस बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी मौजूद थीं। जबकि बैठक के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार बैठक के लिए दिल्ली निकल गए। वहीं, मंत्री दिलीप वलसे पाटिल भी शरद पवार से मिलने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News