महाराष्ट्र चुनावः NCP ने चुनाव आयोग से की मांग, कहा- महाराष्ट्र में बंद किया जाए इंटरनेट

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:44 PM (IST)

मुंबईः राकांपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की रविवार को मांग की। साथ ही, विपक्षी पार्टी ने ‘स्ट्रॉन्ग रूम' के आसपास भी ऐसा करने की मांग की है, जहां ईवीएम को मतदान के दिन से मतगणना तक रखा जाएगा।
PunjabKesari
महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। राकांपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उसने कहा है कि ईवीएम और वीवीपीएटी की हैकिंग की आशंका है।
PunjabKesari
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार नीत पार्टी ने कहा, ‘‘इसे रोकने के लिए, अधिकारियों को एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर देना चाहिए।'' राज्य में 96,661 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News