एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चीनी के मूल्य तथा पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पवार के साथ राज्य सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर और रायगढ़ से राकांपा सांसद भी थे।

शाह से मुलाकात के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उत्पादन की लागत से भी कम चीनी के वर्तमान बिक्री मूल्य को लेकर चर्चा की और सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News