राकांपा समर्थित निर्दलीय विधायक ने दिया शिवसेना को समर्थन

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 10:47 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में राकांपा समर्थित निर्दलीय विधायक शंकरराव गडख ने सोमवार को शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की। शिवसेना महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिए भाजपा के साथ सत्ता में बराबर भागीदारी की मांग पर अड़ी है। अहमदनगर जिले के नेवासा से विधायक गडख ने यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। गडख के पिता राकांपा के नेता थे।

विधायक ने कहा, ‘‘मैं ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता हूं, जहां समस्याएं अधिक जटिल हैं। मुझे लोगों के मुद्दों का समाधान करना है, उस पार्टी के साथ रहना बेहतर है जो सरकार बनाने जा रही हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं मुंबई आया और शिवसेना को समर्थन दिया।'' उधर, एक अन्य घटनाक्रम में दो निर्दलीय विधायकों-रवि राणा और किशोर जोरगेवार ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।

शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम देखेंगे कि वे (भाजपा) मुख्यमंत्री पद कैसे साझा नहीं करते। दोनों पार्टियां सत्ता में बराबर भागीदारी पर सहमत हुई थीं। इस बारे में विस्तृत रूप से कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News