पंचायती चुनावों में भाग नहीं लेगी नैशनल कान्फ्रेंस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 03:33 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस ने एक बड़ा फैसला लेते हुये अक्तूबर से होने वाले निकाय एवं पंचायती चुनावों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इस बारे में पार्टी के प्रधान और श्रीनगर से सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने स्वयं पत्रकारों को बताया। डा अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में चुनाव के लिए माहौल उचित नहीं है। पार्टी चुनावों में भाग नहीं लेगी।


उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला किया गया है कि पार्टी चुनावों से परे रहेगी। नैकां का कोई उम्मीदवार चुनाव में खड़ा नहीं होगा। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों ने चुनावों के बहिष्कार का आहवान किया है। 2016 में संसदीय चुनावों में भी कश्मीर में काफी हिंसा देखने को मिली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News