छत्तीसगढ़ में पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली घायल, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्मामेटा गांव के जंगल में उस समय गोलीबारी हुई जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के माटवाड़ा के जंगल में माटवाड़ा एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ता) के कमांडर अनिल पुनेम और 10-12 सशस्त्र सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद राकेश कुमार ओयाम नामक एक नक्सली मुठभेड़ स्थल पर घायल अवस्था में मिला। अधिकारी ने बताया कि घायल नक्सली को बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि बाद में उसे राज्य के आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के मुख्यालय जगदलपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ओयाम माओवादियों की बेलचर क्रांतिकारी पार्टी समिति (आरपीसी) के सदस्य के रूप में सक्रिय था और जिले के जांगला, भैरमगढ़ तथा मिरतुर थानों में उसके खिलाफ नक्सली घटनाओं से संबंधित चार मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News