महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्लसी हमला, 1 पुलिस जवान शहीद, 19 घायल

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 11:11 AM (IST)

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सी-60 कमांडो के एक सुरंगरोधी वाहन पर  नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया जबकि 19 जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक बुधवार शाम को जिले के भामरगढ़ के समीप यह हमला तब हुआ जब सी-60 कमांडो का एक गश्ती दल इलाके से गुजर रहा था। अधिकारी ने बताया कि हमें कुछ शुरुआती खबरें मिल रही हैं कि विस्फोट की जद में आए जवान महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल विरोधी अभियानों को अंजाम देने वाले सी-60 बल के थे, विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के कर्मियों का दल इलाके में अभियान चला रहा था। उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में सीआरपीएफ का एक जवान और महाराष्ट्र पुलिस के दो कर्मी नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए। बता दें कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए और छह घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News