लग्ज़री गाड़ियों शौक़ीन हैं सिद्धू, Watch pics

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 03:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनावों की हलचल तेज़ हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कभी सिद्धू के लिए पप्पू रहे राहुल गांधी ने खुद उनका वेलकम पार्टी में किया है। उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के साथ अपनी प्रॉपर्टी भी डिक्लेअर के दी है। पंजाब के कई नेता ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों रुपए हैं,लेकिन एक कार तक नहीं है। ज्यादातर विधायकों ने अपने नामांकन में खुद को बिना गाड़ी के बताया। लेकिन दो दिन पहले ही कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पास ​26 लाख की मिनी कूपर से लेकर 10 लाख की लैंड क्रूजर है। 

 

ऐसा है सिद्धू का कार कलेक्शन :
टोयोटा लैंड क्रूजर-2017 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 11 लाख
लैंड क्रूजर-2017 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 10 करोड़ 8 लाख है।
मिनी कूपर-2017 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 26 लाख
फॉर्चूनर-2017 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 11 लाख 43 हजार 889 रुपए

 

2012 में नवजोत कौर ने ये दी थी कारों की डीटेल :
टोयोटा लैंड क्रूजर- 2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 11 लाख
बीएमडब्ल्यू -2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 95 लाख
टोयोटा कोरोला- 2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 3 लाख
बीएमडब्ल्यू X-6-2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 75 लाख
एम्बेसेडर-2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 4 लाख
फॉर्चूनर-2012 के एफिडेविट के मुताबिक, कीमत- 21 लाख


4.60 लाख कैश और 44 लाख तक की घड़ियों का कलेक्शन : 
पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू उनकी पत्नी के पास 4.60 लाख रुपए कैश और 44 लाख की घड़ियां हैं।  अमृतसर में उनके पास 31.05 करोड़ का हाली सिटी में घर है, जिसकी कंस्ट्रक्शन कोस्ट 28.72 करोड़ रुपए दर्शाई गई है। वहीं, रणजीत एवेन्यू डी ब्लाक में पत्नी के नाम पर 19.29 लाख की प्रॉपर्टी और आनंद एवेन्यू में प्रापर्टी के विरुद्ध पत्नी की तरफ से 88.87 लाख रुपए दिए दर्शाए गए हैं।

इसके अलावा उनके पास 6.93 करोड़ की चल और 45.71 करोड़ की अचल संपत्ति है। सिद्धू के पास लैंड क्रूजर, टोयटा, मिनी कूपर, फार्च्युनर चार कारें हैं, जिनकी कीमत 1.56 करोड़ रुपए बनती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News