नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से की मुलाकात, उड़ीसा के लिए मांगा विशेष राज्य का दर्जा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक तस्वीर ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। पटनायक के लगातार पांचवीं बार ओडिशा की सत्ता बाद संभालने के बाद मोदी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी। दोनो नेताओं की यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई।   

मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री से उन्होंने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। मैंने उनसे फोनी तूफान से प्रभावित राज्य को विशेष दर्जा देने का अनुरोध भी किया। तूफान से राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।''
 

पटनायक ने राज्य में पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बीजू जनता दल को 147 में से 112 सीटें प्राप्त हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News